धनबाद: बीसीसीएल की रेलवे साइडिंग में कार्यरत ठेका मजदूरों को चार दिनों में न्यूनतम मजदूरी को भुगतान शुरू हो जायेगा. मंगलवार को कोयला भवन में डीटी(ऑपरेशन) डीसी झा व जनता मजदूर संघ के बीच हुई वार्ता में सहमति बन गयी है. संघ की ओर से संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह ने वार्ता में हिस्सा लिया.
पे- स्लीप के आधार पर पेमेंट
संजीव सिंह ने बताया-पे- स्लीप के आधार पर पेमेंट किया जायेगा. हाइ पावर कमेटी ने जो राशि तय की है. उतना ही भुगतान करने पर प्रबंधन ने अपनी सहमति दे दी है. यूनियन की ओर से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाता रहा है. हाइ पावर कमेटी ने 464 रुपया रोजाना तय किया है. भुगतान इसी के अनुसार होगा.
दीपावली गिफ्ट का मामला :
बैठक में दीपावली गिफ्ट के मामले पर भी चरचा हुई. यह मुद्दा भी लंबे समय से लंबित है. संजीव सिंह ने बताया हाइ पावर कमेटी की ओर से तय राशि के भुगतान से संबंधित मामले को एफडी ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन प्रबंधन ने इसे अब तक लागू नहीं किया है.
असंगठित क्षेत्र पर भी फोकस
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के भुगतान पर भी चरचा हुई. प्रबंधन की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं. यूनियन की पहल पर इस दिशा में सफलता मिलने की उम्मीद है. वार्ता में जीएम(पी) डीए यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.