सड़क हादसे में कसमार निवासी की मौत
– गांव में शव पहुंचते ही उमड़ पड़ी भीड़29 बोक 34 – शव पहुंचने के बाद उमड़ी भीड़कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा निवासी जंगबहादुर महतो (45) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना पिंड्राजोरा क्षेत्र के सियारदाह गांव के समीप शुक्रवार की देर रात घटी है. जानकारी के अनुसार जंगबहादुर कसमार से अपने […]
– गांव में शव पहुंचते ही उमड़ पड़ी भीड़29 बोक 34 – शव पहुंचने के बाद उमड़ी भीड़कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा निवासी जंगबहादुर महतो (45) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना पिंड्राजोरा क्षेत्र के सियारदाह गांव के समीप शुक्रवार की देर रात घटी है. जानकारी के अनुसार जंगबहादुर कसमार से अपने अन्य दो साथियों के साथ किसी काम से पिंड्राजोरा गया था. वहां से देर रात लौटने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पिंड्राजोरा थाने को दी. शिनाख्त के बाद जब शव को मंजूरा गांव भेजा गया तो काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. घटना की सूचना पाकर झामुमो के अमरदीप महाराज, संजीत कपरदार, राजू महतो, विनीत जायसवाल, सिकंदर कपरदार आदि ने पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.