कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
कसमार. गोमिया विस के कांग्रेस के प्रत्याशी विमल कुमार जायसवाल की पत्नी बबीता जायसवाल ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. पोंडा, धधकिया, मंजूरा, कसमार, गर्री, सोखाडीह, सपाहीटांड़ आदि गांवों में लोगों से मिल कर उन्होंने विमल के पक्ष में वोट की अपील की. अभियान में शोभा जायसवाल, सरस्वती देवी, एस बानो, नमिता, कामिनी, मोना, मालती […]
कसमार. गोमिया विस के कांग्रेस के प्रत्याशी विमल कुमार जायसवाल की पत्नी बबीता जायसवाल ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. पोंडा, धधकिया, मंजूरा, कसमार, गर्री, सोखाडीह, सपाहीटांड़ आदि गांवों में लोगों से मिल कर उन्होंने विमल के पक्ष में वोट की अपील की. अभियान में शोभा जायसवाल, सरस्वती देवी, एस बानो, नमिता, कामिनी, मोना, मालती मरांडी, किरण कुमारी आदि शामिल थीं.