दस केंद्रों पर स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा शुरू
धनबाद: जिले के दस केंद्रों पर स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. परीक्षा एक पाली में दोपहर एक से चार बजे तक हुई. पहले दिन ऑनर्स पेपर पांच की परीक्षा हुई. एंथ्रोपोलॉजी (आर्ट्स व साइंस), म्यूजिक, गृह विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, तर्कशास्त्र, मनोविज्ञान, एलएसडब्ल्यू व भूगोल की परीक्षा हुई. वहीं जेनरल में […]
धनबाद: जिले के दस केंद्रों पर स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. परीक्षा एक पाली में दोपहर एक से चार बजे तक हुई. पहले दिन ऑनर्स पेपर पांच की परीक्षा हुई. एंथ्रोपोलॉजी (आर्ट्स व साइंस), म्यूजिक, गृह विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, तर्कशास्त्र, मनोविज्ञान, एलएसडब्ल्यू व भूगोल की परीक्षा हुई. वहीं जेनरल में अर्थशास्त्र व बॉटनी की परीक्षा हुई.
इसके अलावा वोकेशनल ऑनर्स की भी परीक्षा हुई. परीक्षा 16 मई तक चलेगी. अंतिम दिन आर्ट्स की परीक्षा होगी. इधर शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल भी जारी है. हड़ताली कर्मियों के मुताबिक छह को होने वाली बैठक के बाद ही कोई निर्णय होगा. हड़ताल के बा द भी सभी केंद्रों में परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण हुई.
आज की परीक्षा : ऑनर्स पेपर पांच की परीक्षा होगी. इसमें इतिहास, गणित (आर्ट्स व साइंस), बंगाली, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, अंगरेजी, ऑडिटिंग व अकाउंटिंग, जेनरल में फिजिक्स, एलएसडब्ल्यू की परीक्षा होगी. इसके अलावा वोकेशनल ऑनर्स की परीक्षा होगी.