सडक दुर्घटना में एक जख्मी
29 बोक 61 – घायल छोटू महतो पिंड्राजोरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत संथालडीह निवासी छुटू महतो (35) शनिवार की शाम छह बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार छुटू चास से मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09पी 1274 से अपने घर संथालडीह आ रहा था. उसी क्रम में चास कॉलेज के समीप […]
29 बोक 61 – घायल छोटू महतो पिंड्राजोरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत संथालडीह निवासी छुटू महतो (35) शनिवार की शाम छह बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार छुटू चास से मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09पी 1274 से अपने घर संथालडीह आ रहा था. उसी क्रम में चास कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों गंभीर अवस्था में घायल को नीलम नर्सिंग होम, चास में भरती कराया.