नेपोली स्पोट्स क्लब की लगातार दूसरी जीत

29 बोक 56- अतुल कुमार29 बोक 57- विशाल- रास बिहारी सिंह ट्राफी बोकारो. अतुल कुमार व राजू कुमार ने शानदार अऋर्शतक व विशाल की घाटक गेंदबाजी की मदद से नेपोली स्पोट्स क्लब ने शनिवार को बीडीसीए की ओर से संचालित एलीट ग्रुप रास बिहारी सिंह ट्राफी में ब्लैक बुल्स दुग्दा का े256 रनों के विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

29 बोक 56- अतुल कुमार29 बोक 57- विशाल- रास बिहारी सिंह ट्राफी बोकारो. अतुल कुमार व राजू कुमार ने शानदार अऋर्शतक व विशाल की घाटक गेंदबाजी की मदद से नेपोली स्पोट्स क्लब ने शनिवार को बीडीसीए की ओर से संचालित एलीट ग्रुप रास बिहारी सिंह ट्राफी में ब्लैक बुल्स दुग्दा का े256 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नेपोली स्पोट्स क्लब ने निर्धारित 42 ओवर में आठ विकेट खोकर 322 रनों का सम्मान जनक स्कोर बनाया. टीम की ओर से अतुल कुमार ने 97 रन, राजू कुमार ने 77 रन, राजेंद्र शर्मा ने 34 रन व सबा ने 33 रन बनाये. गेंदबाजी में ब्लैक बुल्स की ओर से आशुतोष ने 21 रन देकर व अंकित ने 12 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये. जबकि सुनील, शुभम, चंचल व दामोदर को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उत्तरी ब्लैक बुल्स दुग्दा की टीम 20.2 ओवरों में मात्र 66 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 38 रन प्रेम चंद्र ने बनाये. गेंदबाजी में नेपोली स्पोट्स क्लब की ओर से विशाल ने नौ ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट चटकाये. जबकि रवि व दिव्य प्रकाश को दो – दो विकेट मिला. मैच का संचालन अंपायर अजीत सिंह व अमित सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version