आर स्क्वायर के नये प्रोजेक्ट का जयप्रकाश नगर में भूमि पूजन

( खबर विज्ञापन विभाग की) फोटो : ज्योति धनबाद . आर क्वायर के नये प्रोजेक्ट का जयप्रकाश नगर, गली नंबर एक में शनिवार को भूमि पूजन हुआ. मौके पर कंपनी के निदेशक रवि बुंदेला ने बताया कि इसकी पहली मंजिल कमर्शियल होगी, जबकि बाकी की पांच मंजिल आवासीय होंगे. आवासीय फ्लैट टू बीएचके और थ्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

( खबर विज्ञापन विभाग की) फोटो : ज्योति धनबाद . आर क्वायर के नये प्रोजेक्ट का जयप्रकाश नगर, गली नंबर एक में शनिवार को भूमि पूजन हुआ. मौके पर कंपनी के निदेशक रवि बुंदेला ने बताया कि इसकी पहली मंजिल कमर्शियल होगी, जबकि बाकी की पांच मंजिल आवासीय होंगे. आवासीय फ्लैट टू बीएचके और थ्री बीएचके के होंगे. सारे आवास सेमी फर्निस्ड बनाये जा रहे हैं. बताया कि भूमि पूजन के साथ ही बुकिंग भी चालू हो गयी है. मौके पर रवींद्र पांडेय, आदर्श आनंद, गौतम सिंह, राजेश कुमार, हुब्बान मल्लिक, जगदीश सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version