विरोधियों के चरित्र से वाकिफ है जनता : मथुरा

टुंडी. पश्चिमी टुंडी के करमाटांड़ में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टुंडी एवं झारखंड का भला झामुमो ही कर सकता है. क्योंकि यह शहीदों की पार्टी है. इसके प्रत्याशी जमीन से जुड़े हुए हैं. अन्य दलों के प्रत्याशी केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए चुनाव लड़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

टुंडी. पश्चिमी टुंडी के करमाटांड़ में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टुंडी एवं झारखंड का भला झामुमो ही कर सकता है. क्योंकि यह शहीदों की पार्टी है. इसके प्रत्याशी जमीन से जुड़े हुए हैं. अन्य दलों के प्रत्याशी केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते रहे हैं. श्री महतो ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनायीं. कहा मुझसे काम का हिसाब मांगने वालों को अपने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. जनता प्रमुख प्रत्याशियों के चाल, चरित्र व स्वभाव से पूरी तरह वाकिफ है. सभा में फूलचंद किस्कू, हरिलाल हेंब्रम, बेसर हेंब्रम, गुलू मुर्मू, इंदर बास्की, सरवन टुडू, रामेश्वर बास्की, रामलाल मुर्मू आदि थे. इधर, मोदक युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार दा ने दुम्मा और मैरानवाटांड का दौरा कर झामुमो को वोट देने की अपील की. उनके साथ मनोज मोदक, कृष्ण मोदक, मंतोष मोदक , राजन आदि थे.