युवा भाजपा नेता ने किया जनसंपर्क
बरवाअड्डा. सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के पक्ष में भाजपा के युवा नेता विश्वजीत मंडल ने शनिवार को विज्ञान विहार कॉलोनी, वीआइपी कॉलोनी, भेलाटांड़, पांडेबरवा, लोहारबरवा का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ श्री मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और सिंदरी में भाजपा […]
बरवाअड्डा. सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के पक्ष में भाजपा के युवा नेता विश्वजीत मंडल ने शनिवार को विज्ञान विहार कॉलोनी, वीआइपी कॉलोनी, भेलाटांड़, पांडेबरवा, लोहारबरवा का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ श्री मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और सिंदरी में भाजपा की जीत सुनिश्चित है़ मौके पर विकास मंडल, खगेन महतो, जलाउद्दीन अंसारी, गंगाधर चौधरी, बलराम बाउरी, डब्लू मंडल, वरुण मरांडी समेत दर्जनों युवा मौजूद थे़