चुनाव प्रेक्षक के वाहन में लक्ष्मण सिंह का पोस्टर
फोटोबाघमारा. बाघमारा के चुनाव पे्रक्षक दिलीप रावल के वाहन में राजधनवार के भाजपा प्रत्याशी पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह का चुनावी पोस्टर देखा गया. अगली सीट के आगे डेस बोर्ड पर पोस्टर रखा हुआ था. जब ़श्री रावल बाघमारा प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो कई लोगो ने इसे शनिवार को देखा. पूछे जाने पर श्री रावल […]
फोटोबाघमारा. बाघमारा के चुनाव पे्रक्षक दिलीप रावल के वाहन में राजधनवार के भाजपा प्रत्याशी पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह का चुनावी पोस्टर देखा गया. अगली सीट के आगे डेस बोर्ड पर पोस्टर रखा हुआ था. जब ़श्री रावल बाघमारा प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो कई लोगो ने इसे शनिवार को देखा. पूछे जाने पर श्री रावल ने कुछ जवाब नहीं दिया. गाड़ी पर बैठ कर रवाना हो गये, वहीं इस संबंध में बीडीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि किसी शरारती तत्व का यह काम है.