जलेश्वर ने की पदयात्रा
बाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने शनिवार को बाघामारा के पिनलगडि़या, अंसारी मुहल्ला में पदयात्रा कर लोगों से जदयू को वोट देने की अपील की. श्री महतो ने कहा कि इस बार बाघमारा विधानसभा का चुनाव में विरोधियों का सफाया हो जायेगा. मौके पर सुरेश चौहान, अनिरुद्ध यादव, लगनदेव यादव, जाफर […]
बाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने शनिवार को बाघामारा के पिनलगडि़या, अंसारी मुहल्ला में पदयात्रा कर लोगों से जदयू को वोट देने की अपील की. श्री महतो ने कहा कि इस बार बाघमारा विधानसभा का चुनाव में विरोधियों का सफाया हो जायेगा. मौके पर सुरेश चौहान, अनिरुद्ध यादव, लगनदेव यादव, जाफर आलम आदि मौजूद थे.