बंद आवास में युवती के साथ पकड़ाया रेलकर्मी
गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र की लोको कॉलोनी स्थित आवास में एक रेलकर्मी युवती के साथ पकड़ा गया. लोग मामले को प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. स्थानीय पुलिस दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार विद्युत लोेको शेड कर्मी के रेल आवास का दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोस के बच्चे बाहर में […]
गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र की लोको कॉलोनी स्थित आवास में एक रेलकर्मी युवती के साथ पकड़ा गया. लोग मामले को प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. स्थानीय पुलिस दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार विद्युत लोेको शेड कर्मी के रेल आवास का दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोस के बच्चे बाहर में खेल रहे थे. बंद आवास के अंदर से आवाज आने पर बच्चों ने दरवाजा के नीचे से झांकना शुरू कर दिया. बच्चों ने बंद आवास के अंदर रेलकर्मी तथा एक युवती को देख शोर मचा दिया. इससे मुहल्ले के लोग जुट गये. मौके से विद्युत लोको शेड का कोई दूसरा कर्मी युवती के साथ पकड़ा गया. युवती धनबाद की बतायी जा रही है. सूचना पाकर हरिहरपुर थानेदार फिलीप मिंज दल-बल के साथ पहुंच कर रेलकर्मी व युवती को हिरासत में ले लिया. थानेदार ने बताया कि बालिग होने के कारण पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है़