मलेरिया से बालक की मौत
दक्षिणी टुंडी. प्रखंड की पूरनाडीह पंचायत स्थित चकमानपुर गांव में शनिवार शाम चांदमुनी (8) मौत मलेरिया से हो गयी. इससे पहले शुक्रवार को जामकोल के जीतेंद्र हेंब्रम (20) व भगुडीह के गुलाम मोहम्मद की मौत भी इसी बीमारी से हो चुकी है. जिप सदस्य रायमुनी देवी व प्रमुख भवानी देवी ने प्रभावित गांवों में चिकित्सा […]
दक्षिणी टुंडी. प्रखंड की पूरनाडीह पंचायत स्थित चकमानपुर गांव में शनिवार शाम चांदमुनी (8) मौत मलेरिया से हो गयी. इससे पहले शुक्रवार को जामकोल के जीतेंद्र हेंब्रम (20) व भगुडीह के गुलाम मोहम्मद की मौत भी इसी बीमारी से हो चुकी है. जिप सदस्य रायमुनी देवी व प्रमुख भवानी देवी ने प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की है.