यूजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू
त्रकार्यान्वयन के लिए दो प्राचार्य सहित चौदह सदस्यीय कमेटी गठित त्र अगले सत्र से लागू करने की है घोषणा वरीय संवाददाता धनबाद. अगले सत्र से पीजी की तरह यूजी में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने पर विभावि ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिए विवि ने चौदह सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी में […]
त्रकार्यान्वयन के लिए दो प्राचार्य सहित चौदह सदस्यीय कमेटी गठित त्र अगले सत्र से लागू करने की है घोषणा वरीय संवाददाता धनबाद. अगले सत्र से पीजी की तरह यूजी में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने पर विभावि ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिए विवि ने चौदह सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी में दो प्राचार्य के अलावा कई प्रोफेसर इंचार्ज तथा विवि के प्रतिनिधियों को रखा गया है. कमेटी में दो प्राचार्य में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा तथा प्रो रेखा रानी शामिल हैं. कमेटी का कार्य : यूजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में क्या-क्या परेशानी है. आकलन कर उसका समाधान निकालना है. चुनाव के बाद कमेटी की बैठक में रणनीति तय की जायेगी कि इसे लागू करने के लिए क्या-क्या स्टेप उठाने होंगे. क्या होगा फायदा : प्राचार्य डॉ डीके वर्मा के अनुसार यूजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो जाने से इसमें नामांकन व परीक्षा भी नियमित हो जायेगी. पीजी की तरह हर छह माह में यूजी में भी सेमेस्टर वाइज परीक्षा होगी. जबकि एक सेमेस्टर के बीच इंटरनल परीक्षाएं भी होंगी, जिसका नंबर सेमेस्टर में जुटेगा. क्या आयेगी परेशानी : सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ एमके महान ने बताया कि सिस्टम तो अच्छा है, लेकिन इसके लिए संसाधन व मेन पावर ठीक-ठाक रहना चाहिए. वर्तमान कॉलेजों में जहां शिक्षक -शिक्षकेत कर्मियों का जहां घोर अभाव है, वहीं छात्र-छात्राओं की संख्या हर साल बढ़ रही है. इस स्थिति में अभी एक ही परीक्षा समय पर ढंग से नहीं हो पाती, यूजी में सेमेस्टर लागू करना एक बड़ी चुनौती होगी.