तीन सौ के लिए सिर फोड़ा

धनसार. धनसार थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी मनोज कुमार दुबे को उसके मित्र कुणाल कुमार पांडेय ने उधार का तीन सौ रुपये नहीं लौटाने को लेकर सिर फोड़ दिया. मनइटांड़ में मारपीट धनसार. धनसार थाना अंतर्गत मनईटांड़ पानी टंकी निवासी लखन सोनार के दो पुत्रों संजय सोनार तथा बबलू सोनार को पड़ोस के अमर, पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 1:02 AM

धनसार. धनसार थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी मनोज कुमार दुबे को उसके मित्र कुणाल कुमार पांडेय ने उधार का तीन सौ रुपये नहीं लौटाने को लेकर सिर फोड़ दिया. मनइटांड़ में मारपीट धनसार. धनसार थाना अंतर्गत मनईटांड़ पानी टंकी निवासी लखन सोनार के दो पुत्रों संजय सोनार तथा बबलू सोनार को पड़ोस के अमर, पप्पू तथा संजीव ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस अमर तथा पप्पू को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version