जल्द धरातल पर उतरेगा आइएसबीटी

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शहर में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) को धरातल पर उतारने के लिए मंगलवार को बरटांड़ बस स्टैंड का निरीक्षण किया. आने वाले दिनों में बढ़ती आबादी को देखते हुए कंसल्टेंट को पहले के बने ले-आउट में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया. डीसी ने बरटांड़ बस स्टैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शहर में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) को धरातल पर उतारने के लिए मंगलवार को बरटांड़ बस स्टैंड का निरीक्षण किया. आने वाले दिनों में बढ़ती आबादी को देखते हुए कंसल्टेंट को पहले के बने ले-आउट में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया.

डीसी ने बरटांड़ बस स्टैंड के दोनों रास्ते को देखा और उसके चौड़ीकरण करने से ले कर कई अन्य निर्देश दिये. एक छोर से दूसरी छोर तक उन्होंने टीम के साथ निरीक्षण किया.

कौन – कौन अधिकारी थे
निरीक्षण के दौरान एडीएम (विधि – व्यवस्था) बीपीएल दास, नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय,एसडीएम डा लाल मोहन महतो, प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी आरएन शर्मा, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन, पथ परिवहन विभाग के पदाधिकारी, पटना से आये कंसल्टेंट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version