आइएसएम प्रबंधन नहीं मान रहा एसडीओ का आदेश

धनबाद: आइएसएम होकर धैया लाहबनी के लिए निकले रास्ते को रोकने का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े हैं. आइएसएम प्रबंधन एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव का आदेश भी मानने को तैयार नहीं है.... श्री श्रीवास्तव ने शनिवार को आइएसएम प्रबंधन को तत्काल रास्ता चालू करने का लिखित आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:10 AM

धनबाद: आइएसएम होकर धैया लाहबनी के लिए निकले रास्ते को रोकने का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े हैं. आइएसएम प्रबंधन एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव का आदेश भी मानने को तैयार नहीं है.

श्री श्रीवास्तव ने शनिवार को आइएसएम प्रबंधन को तत्काल रास्ता चालू करने का लिखित आदेश दिया था.

प्रबंधन ने रास्ता चालू किया नहीं, वहां अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की तैनाती जरूर कर दी है. गौरतलब है कि रास्ता विवाद को ले मुहल्ला के लोग शुक्रवार को डीसी प्रशांत कुमार से मिल उन्हें ज्ञापन सौंपे थे. डीसी ने एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव को पूरा मामला देखने को कहा था. मुहल्ला के लोग सोमवार को रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह से मिलने गये, लेकिन उन्होंने लोगों से बात नहीं की. मुहल्ला के लोग रास्ता बंद होने से परेशान हैं.