कोयलांचल में बढ़ा डिस्टेंस एजुकेशन का क्रेज

धनबाद: कोयलांचल के छात्र-छात्राओं में पिछले 10 वर्षो में डिस्टेंस एजुकेशन का क्रेज बढ़ा है. धनबाद में इसके लिए इग्‍नू केंद्र व नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कोर्सो को स्टूडेंट्स हाथों-हाथ ले रहे हैं. हर वर्ष स्टूडेंट्स की भीड़ बढ़ती जा रही है. प्रभात खबर ने डिस्टेंस एजुकेशन् के बारे में छानबीन की. प्रस्तुत है सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

धनबाद: कोयलांचल के छात्र-छात्राओं में पिछले 10 वर्षो में डिस्टेंस एजुकेशन का क्रेज बढ़ा है. धनबाद में इसके लिए इग्‍नू केंद्र व नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कोर्सो को स्टूडेंट्स हाथों-हाथ ले रहे हैं. हर वर्ष स्टूडेंट्स की भीड़ बढ़ती जा रही है. प्रभात खबर ने डिस्टेंस एजुकेशन् के बारे में छानबीन की. प्रस्तुत है सामने आये तथ्य व एक्सपर्ट से बातचीत.

दो स्टडी सेंटर : शहर में ऑपेन यूनिवर्सिटी के दो ही स्टडी सेंटर हैं, पहला इग्नू स्टडी सेंटर पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद तथा गुरुनानक कॉलेज धनबाद में है. दूसरा नालंदा ऑपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर भी पीके राय कॉलेज धनबाद में है. इनके अलावा कई निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं, जो तैयारी करा कर स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल करवाते हैं.

पीके राय कॉलेज (इग्नू केंद्र) : वर्ष 2000 में शुरू हुए केंद्र में बीए, बीएससी, बी कॉम, एम कॉम, एमए, एम कॉम, एमबीए, एमएसडब्ल्यू, बीएड, बीसीए, एमसीए, एमई सहित कई सर्टिफिकेट सहित 50 कोर्स हैं.

गुरुनानक कॉलेज, धनबाद : वर्ष 2000 में ही शुरू इस इग्‍नू केंद्र से एमसीए, बीसीए, बीएड, पीजी में इंगलिश, कॉमर्स तथा इंगलिश कोर्स किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version