बारिश से झरिया में भड़की आग

धनबाद: लगातार बारिश से झरिया की आग भड़क गयी है. कोलियरी क्षेत्रों में हर तरफ आग लपलपा रही है, गैस का रिसाव हो रहा है. इसके बावजूद वहां सन्नाटा है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं हो. प्रभात खबर की टीम ने जब आधी रात को क्षेत्र का मुआयना किया तो हर तरफ आग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

धनबाद: लगातार बारिश से झरिया की आग भड़क गयी है. कोलियरी क्षेत्रों में हर तरफ आग लपलपा रही है, गैस का रिसाव हो रहा है. इसके बावजूद वहां सन्नाटा है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं हो. प्रभात खबर की टीम ने जब आधी रात को क्षेत्र का मुआयना किया तो हर तरफ आग की लपटें दिखीं.

गैस से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. झरिया-लोदना मार्ग पर लिलोरीपथरा क्षेत्र की स्थिति विकट थी. घनुआडीह, फतेहपुर की लगभग दो हजार की आबादी इसी आग व गैस के बीच गहन निंद्रा में थी.

रात को पानी लेने निकले लिलोरीपथरा के शंभु प्रसाद वर्मा, योगेंद्र पंडित, शनिचर रवानी, शंकर वर्मा ने बताया कि यहां घर व बाहर दोनों ओर मौत का सामना करना पड़ रहा है. हमलोगों को भगवान ही बचा रहे हैं. कब क्या हो जाये, कोई नहीं जानता.