छत का गिरा प्लास्टर बाल-बाल बचे मरीज

धनबाद: पीएमसीएच (सरायढेला) में रविवार दिन के ढाई बजे प्लास्टर गिरने से कई लोग बाल-बाल बच गये. गार्ड ने वहां बैठे लोगों को हटाया. खबर मिलते ही पीएमसीएच अधीक्षक ने मौके का जायजा लिया. कर्मियों ने बताया कि बरसात का पानी जगह-जगह रिस रहा है. कई जगह के प्लास्टर और भी गिर सकते हैं. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

धनबाद: पीएमसीएच (सरायढेला) में रविवार दिन के ढाई बजे प्लास्टर गिरने से कई लोग बाल-बाल बच गये. गार्ड ने वहां बैठे लोगों को हटाया. खबर मिलते ही पीएमसीएच अधीक्षक ने मौके का जायजा लिया. कर्मियों ने बताया कि बरसात का पानी जगह-जगह रिस रहा है. कई जगह के प्लास्टर और भी गिर सकते हैं. जबकि भवन नया है.

कैसे शिफ्ट होंगे मरीज : पीएमसीएच कोर्ट मोड़ को स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग सेल ने चार फरवरी 2013 को कंडम घोषित कर दिया है. इस पुराने भवन के मरीजों को नये भवन (सरायढेला) में शिफ्ट कराना है. लेकिन अब यहां भी पानी रिसने व प्लास्टर टूटने से पीएमसीएच प्रबंधन के माथे पर चिंता की लकीरें हैं.

भवन प्रमंडल विभाग ने बनाया था भवन : वर्ष 2005 में भवन प्रमंडल विभाग ने पीएमसीएच को बनाया है. लगभग पांच सौ मरीजों की क्षमता वाले अस्पताल में मेडिसिन, शिशु, चर्म, स्त्री व प्रसूति, इएनटी, नेत्र, एनेसथेसिया, पैथोलॉजी आदि विभाग हैं.

विभाग को लिखेंगे पत्र : अधीक्षक
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि भवन प्रमंडल विभाग को मरम्मत के लिए पत्र लिखेंगे. नया भवन से इस तरह से प्लास्टर गिरना नहीं चाहिए. छत पर ठीक से पानी की निकासी नहीं हो रही है. इससे पानी रिस रहा है.

Next Article

Exit mobile version