शहर के 21 चेक पोस्ट पर तैनात किये गये दंडाधिकारी

धनबाद : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने एवं अनावश्यक रूप से वाहनों का परिचालन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शहर में 21 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सोमवार को सभी चेक पोस्टों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारी प्रातः छह से अपराह्न दो बजे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:09 AM

धनबाद : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने एवं अनावश्यक रूप से वाहनों का परिचालन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शहर में 21 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सोमवार को सभी चेक पोस्टों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारी प्रातः छह से अपराह्न दो बजे तक तथा अपराह्न दो से रात के 10 बजे तक चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.

चेकपोस्ट शहर के रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, डीआरएम चौक, बरटांड़ बस स्टैंड, हटिया मोड़, पुलिस केंद्र, आइएसएम गेट, सिटी सेंटर चौक, सरायढेला थाना मोड़, स्टील गेट, कोयला नगर गोलंबर, गोल बिल्डिंग, मटकुरिया, हावड़ा मोटर्स, झरिया पुल, आरा मोड़ पुल, भूली ओपी के बुधनी हटिया गोल चक्कर, धनसार चौक, मनईटांड़ गोल बिल्डिंग चौक, बरवाअड्डा किसान चौक तथा गोविंदपुर थाना के पास बनाये गये हैं. सभी चेक पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी भी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version