भास्कर ने किया कार्यालय का उद्घाटन
टुंडी. पूर्वी टुंडी के लटानी में कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर ओझा ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्हांेने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर सम्मानित किया है. इस सम्मान को बचाना जनता के हाथ में है. श्री ओझा उद्घाटन के बाद शंकरडीह, रघुनाथपुर, बामनबाद, पोखरिया में मतदाताओं से मिले. उनके साथ […]
टुंडी. पूर्वी टुंडी के लटानी में कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर ओझा ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्हांेने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर सम्मानित किया है. इस सम्मान को बचाना जनता के हाथ में है. श्री ओझा उद्घाटन के बाद शंकरडीह, रघुनाथपुर, बामनबाद, पोखरिया में मतदाताओं से मिले. उनके साथ दिलीप मंडल, गणेश मोदक, गोपाल दे, निरंजन दास आदि थे.