टुंडी में स्थायी चेक प्वाइंट खुला
दक्षिणी टुंडी. जिला निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बराकर पुल के समीप पांडेयडीह पर चुनाव के मद्देनजर स्थायी जांच केंद्र मंगलवार को खोला गया. अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने स्वंय संदेह के आधार पर सड़क से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक गाडि़यों को जांच करने का आदेश दिया. इधर, मंगलवार को बिना आदेश के पहले से […]
दक्षिणी टुंडी. जिला निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बराकर पुल के समीप पांडेयडीह पर चुनाव के मद्देनजर स्थायी जांच केंद्र मंगलवार को खोला गया. अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने स्वंय संदेह के आधार पर सड़क से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक गाडि़यों को जांच करने का आदेश दिया. इधर, मंगलवार को बिना आदेश के पहले से घरों में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडा-बैनरों को उतरवाया.