प्रतिनिधि, बोकारोहमर पार्टी विकास करतो रे ए दादा, ए काका, वोट देना रे, ऊपर से भ्रष्टाचार नीचे से चोरी करत बाड़े नेताजी दे द वोटवा तु हमके ही ना…, ऐसी शक्ति हमें देना मतदाता सदन में विश्वास कम हो ना… बोकारो के मतदाताओं को रिझाने के लिए हर पार्टी भोजपुरी, खोरठा व हिंदी गानों की धुन पर प्रचार कर रही है. प्रचार गाड़ी जिस इलाके में जाती है, उसी के अनुरूप गाने की धुन होती है. प्रचार करने में कोई कमी न हो इसके लिए प्रचार गाड़ी को खास तरीके से सजाया भी जाता है. बड़े-बड़े लाउड स्पीकर, पार्टी का झंडा, शहीदों व अपने बड़े नेता की तसवीर व पार्टी के चुनावी वादों से गाड़ी को हर तरफ से ढक दी जाती है. ऑडियो से लेकर वीडियो : चुनाव प्रचार अब केवल पम्फ्लेट, बैनर, स्टीकर व झंडा तक सीमित नहीं रह गया. बल्कि प्रचार के माध्यम से पार्टियां अपने प्रमुख नेताओं के भाषण भी जनता को दिखा व सुना रही है. कोई प्रचार गाड़ी में एलसीडी के जरिये अपने नेता का रिकॉर्ड वीडियो दिखाया जा रहा है, तो कोई लाउड स्पीकर के सहारे भाषण सुनवा रहा है. प्रचार के सहारे हर पार्टी दूसरे की खामिया व अपनी उपलब्धियां गिना रही है.
खोरठा व भोजपुरी गानों की धुन मांग रहे वोट
प्रतिनिधि, बोकारोहमर पार्टी विकास करतो रे ए दादा, ए काका, वोट देना रे, ऊपर से भ्रष्टाचार नीचे से चोरी करत बाड़े नेताजी दे द वोटवा तु हमके ही ना…, ऐसी शक्ति हमें देना मतदाता सदन में विश्वास कम हो ना… बोकारो के मतदाताओं को रिझाने के लिए हर पार्टी भोजपुरी, खोरठा व हिंदी गानों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement