शतरंज खिलाड़ी समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

02 बोक 37 – सतरंज खेलते भाजपा प्रत्यासी लालचंद महतोदुगदा. प्रदेश स्तरीय शतरंज खिलाड़ी खगेश्वर महतो अपने समर्थकों के साथ घुटवाली में मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी के डुमरी विधानसभा प्रत्याशी लालचंद महतो ने उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों ने शतरंज भी खेला. लालचंद ने कहा कि खगेश्वर महतो ने शतरंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

02 बोक 37 – सतरंज खेलते भाजपा प्रत्यासी लालचंद महतोदुगदा. प्रदेश स्तरीय शतरंज खिलाड़ी खगेश्वर महतो अपने समर्थकों के साथ घुटवाली में मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी के डुमरी विधानसभा प्रत्याशी लालचंद महतो ने उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों ने शतरंज भी खेला. लालचंद ने कहा कि खगेश्वर महतो ने शतरंज में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए प्रदेश स्तर पर अपना एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. कहा : हमारी कामना है कि खगेश्वर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कामख्या गिरि, जिप सदस्य जीवाधन महतो, लालमोहन महतो, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे.40 वर्षों से समस्याओं से जूझ रही डुमरी की जनता : महावीर02 बोक 38 – मासस प्रत्याशी महावीर महतोदुगदा. मार्क्सवादी समन्वय समिति के डुमरी विधानसभा प्रत्याशी महावीर महतो ने मंगलवार को पोटसो, बदाही, असुरबांध, खरपिटो, मंगलुहार, चेगरो का दौरा कर वोट मांगा. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले 40 वर्षों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन इनका समाधान करने की बजाय चुने गये सभी प्रत्याशियों ने सिर्फ अपना विकास किया है. मौके पर नेहल महतो, बबलू महतो, इसलाम अंसारी, पिंटू कुमार महतो आदि उपस्थित थे.स्वर्णकार समाज की बैठकदुगदा. स्वर्णकार समाज की बैठक अमित ज्वेलर्स चंद्रपुरा के प्रांगण में मुनेश्वर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को की गयी. बैठक में स्वर्णकार समाज के पूर्ण गठन एवं उत्थान पर विचार-विमर्श किया गया.

Next Article

Exit mobile version