भाजपा ही करेगी विकास : फूलचंद

फोटो फाइलगोविंदपुर. भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान में कहा कि भाजपा ही राज्य का विकास करेगी. वही स्थिर सरकार दे सकती है. उन्होनें लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने विलेज रोड , विद्यापति नगर , खुदिया नदी रोड, गांव भीतर, भितिया, खेतटांड़, बड़ा बाघमारा आदि क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 10:02 PM

फोटो फाइलगोविंदपुर. भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान में कहा कि भाजपा ही राज्य का विकास करेगी. वही स्थिर सरकार दे सकती है. उन्होनें लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने विलेज रोड , विद्यापति नगर , खुदिया नदी रोड, गांव भीतर, भितिया, खेतटांड़, बड़ा बाघमारा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क किया. धरनीधर मंडल व मोहन कुम्भकार ने भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. राधा देवी के नेतृत्व में महिला मोरचा ने बागसुमा, देवली, बहादुरपुर, कुलडंगाल, भेलाटांड़ आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया. दौरा में किसन महाराज, रतिरंजन गिरि, बमबम साव, विपिन दां, कुणाल शर्मा, विजय रजक, सरताज हुसैन, अनूप दास, निरंजन सिंह, गोपाल राय, प्रसन्नजीत सेन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version