डा सबा के पक्ष में जनसंपर्क
राजगंज. झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद के पक्ष में मंगलवार को जेवीएम नेता राकेश चौधरी व महादेव महतो के अगुवायी में समर्थकों ने राजगंज व आस-पास के गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. झाविमो कार्यकार्ताओं ने संपूर्ण विकास के नाम पर कं घी छाप पर वोट देने की अपील मतदाताओं से किया. दौरा में […]
राजगंज. झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद के पक्ष में मंगलवार को जेवीएम नेता राकेश चौधरी व महादेव महतो के अगुवायी में समर्थकों ने राजगंज व आस-पास के गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. झाविमो कार्यकार्ताओं ने संपूर्ण विकास के नाम पर कं घी छाप पर वोट देने की अपील मतदाताओं से किया. दौरा में श्री निवास गोयल, मुरली महतो, विजय गोयल, पितांबर कुटरियार, रामू रजक आदि थे.