एक लाख लूट मामले में पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला
केंदुआ. गोधर 26 नंबर के समीप सोमवार की संध्या खरिकाबाद दास टोला निवासी बेबो देवी (बहू भुनेश्वर दास) से हुई एक लाख रुपये लूट के मामले में केंदुआडीह पुलिस मंगलवार को एसबीआइ, बैंक मोड़ से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पीडि़त परिवार के समक्ष खंगाला. इस संबंध में केंदुआडीह पुलिस ने बताया कि फुटेज में एक […]
केंदुआ. गोधर 26 नंबर के समीप सोमवार की संध्या खरिकाबाद दास टोला निवासी बेबो देवी (बहू भुनेश्वर दास) से हुई एक लाख रुपये लूट के मामले में केंदुआडीह पुलिस मंगलवार को एसबीआइ, बैंक मोड़ से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पीडि़त परिवार के समक्ष खंगाला. इस संबंध में केंदुआडीह पुलिस ने बताया कि फुटेज में एक बुजुर्ग सहित पांच लोग घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है. पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा किया.