भाजपा विज्ञापन व कांग्रेस विकास के साथ : मन्नान
धनबाद. पशुपालन, मत्स्य मंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि झारखंड में सर्वाधिक 10 वर्ष तक सत्ता में रहने वाली भाजपा के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर व टीवी में विज्ञापनों के सहारे वोट लेने की कोशिश में […]
धनबाद. पशुपालन, मत्स्य मंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि झारखंड में सर्वाधिक 10 वर्ष तक सत्ता में रहने वाली भाजपा के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर व टीवी में विज्ञापनों के सहारे वोट लेने की कोशिश में है. कांग्रेस विकास कार्यों के बल पर जनता से वोट मांग रही है. धनबाद में मोदी लहर नहीं है. यही कारण है कि जिले की छह में दो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को उम्मीदवार आयात करना पड़ा और एक सीट सहयोगी दल को देनी पड़ी. धनबाद में विकास की लहर है. मल्लिक मंगलवार को कुसंुडा हाजरा बस्ती, प्रमाणिक बस्ती में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बीआरटीसी, बरमसिया, मनइटांड़, कोयला भवन, कोयला नगर, कोयला भवन, डीजीएमएस कॉलोनी, सरायढेला चाणक्य नगर, शिवम कॉलोनी, वास्तु बिहार, भूली बस्ती आदि क्षेत्रो में जनसंपर्क चलाकर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. अभियान में उनके साथ मगन महतो, अनिल यादव, सुजीत कुमार, आरिफ अंसारी, नीलूकांत सिन्हा, इदरीस मुखिया, केडी यादव, जगेश्वर महतो, विकास पाठक, लालबाबू यादव, राम खेलावन यादव भी थे.भूली व सिंदरी में दिग्विजय की सभा कलधनबाद. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह गुरुवार को धनबाद आयेंगे.वह भूली बुधनी हटिया व सिंदरी नेहरू मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी भी धनबाद आ सकती हैं. 11 या 12 दिसंबर को उनकी आमसभा प्रस्तावित है.