कोर्ट परिसर में शुद्ध पेयजल व शौचालय का उद्घाटन

वरीय संवाददाता, धनबाद. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-वन द्वारा कोर्ट परिसर में निर्मित शुद्ध पेयजल एवं शौचालय का उद्घाटन मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ ने किया. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय, डालसा के सचिव अनिल कुमार पांडेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल, झारखंड बार कौंसिल के को-चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-वन द्वारा कोर्ट परिसर में निर्मित शुद्ध पेयजल एवं शौचालय का उद्घाटन मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ ने किया. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय, डालसा के सचिव अनिल कुमार पांडेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल, झारखंड बार कौंसिल के को-चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी आदि उपस्थित थे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी था. इससे आसपास गंदगी नहीं फैलेगी और लोग स्वच्छ जल पी सकेंगे. सेवालय विकास संस्था के सचिव मो मुस्तकीम ने बताया कि यहां फिल्टर वाला पानी की व्यवस्था की गयी है. पीएचइडी ने इसे संचालन का जिम्मा इस संस्था को दिया है. मौके पर मदन कुमार, कांजीलाल, अजय सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर, वरीय अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि यहां के अधिवक्ताओं की यह चिरपरिचित मांग थी. प्रधान न्यायाधीश ने यहां एटीएम भी खुलवाने का भी आश्वासन दिया है. दूसरी ओर कोर्ट परिसर में ही बने महिला शौचालय का उद्घाटन विधि की अंतिम वर्ष की छात्रा सुमन एवं कोमल दत्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version