वरीय संवाददाता, धनबाद टुंडी में सड़क दुर्घटना के बाद आनन-फानन में 19 घायलों को एंटी लैंड माइन से लाया गया. पीएमसीएच पहुंचते ही इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गयी. अधिकांश के सिर पर चोट लगी है. घायलों के आने के बाद चिकित्सकों की टीम भी जुट गयी. घायलों से इमरजेंसी के सभी बेड भर गये. घायलों ने बताया कि अधिकांश मजदूर सराढेला के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम कर रहे थे. शाम को सभी 407 में सवार होकर टुंडी अपने घर की जा रहे थे. इसी बीच एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जो घायल भरती हुए शानु लाल मुर्मू (18), सुकु बेदिया (21), रासमुनी, सुकुमुनी, हुफना मुर्मू, शिशुलाल मुर्मू, सोनामुनी, शिवलाल सोरेन, चिंतामुनी, किसूलाल हांसदा, गुबनी देवी, मंगली, सरौली, गनी, सिमोती, प्रभू मुर्मू, राज किशोर, गोपाल मुर्मू व राजकुमार. शराबी ट्रक चालक भी घायल जिस ट्रक चालक ने मजदूरों को 407 कोे टक्कर मारी, उसे भी चोट आयी है. उसके दाया गाल कट गये हैं. वह शराब के नशे में चूर है. बार-बार कह रहा था कि पीने के चक्कर में पड़ गया. इसलिए ऐसा हो गया. वह पीएमसीएच के गेट के बार यू हीं पड़ा था, बाद में उसे अंदर लाया गया.
-घायलों के पहुंचते ही पीएमसीएच में अफरातफरी
वरीय संवाददाता, धनबाद टुंडी में सड़क दुर्घटना के बाद आनन-फानन में 19 घायलों को एंटी लैंड माइन से लाया गया. पीएमसीएच पहुंचते ही इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गयी. अधिकांश के सिर पर चोट लगी है. घायलों के आने के बाद चिकित्सकों की टीम भी जुट गयी. घायलों से इमरजेंसी के सभी बेड भर गये. घायलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement