अब यूजी में भी देनी होगी क्लास टेस्ट!
सेमेस्टर सिस्टम के लिए कॉलेज करेगा एडवांस एक्सरसाइज वरीय संवाददाता धनबाद. पीके राय कॉलेज अपने यहां यूजी (अंडर ग्रेजुएट) में भी क्लास टेस्ट लेगा. प्राचार्य की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक बैठक में इस पर फैसला होगा. यह संकेत प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने दिये हैं. अगले सत्र से विभावि यूजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू […]
सेमेस्टर सिस्टम के लिए कॉलेज करेगा एडवांस एक्सरसाइज वरीय संवाददाता धनबाद. पीके राय कॉलेज अपने यहां यूजी (अंडर ग्रेजुएट) में भी क्लास टेस्ट लेगा. प्राचार्य की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक बैठक में इस पर फैसला होगा. यह संकेत प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने दिये हैं. अगले सत्र से विभावि यूजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है. ऐसे में यह पीके राय के लिए एडवांस एक्सरसाइज होगी. कॉलेज का अधिकांश विभाग इसके लिए सहमत है, केवल अंतिम फैसला होना बाकी है. क्या है उद्देश्य : उद्देश्य है क्लास व परीक्षा के प्रति स्टूडेंट्स को सक्रिय करना. प्राचार्य ने बताया कि एकाएक सेमेस्टर सिस्टम को कार्यान्वित करने में जो परेशानी आयेगी, उसकी तैयारी पहले से होनी चाहिए. टेस्ट की महत्ता : यूजी में फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए क्लास टेस्ट देना अनिवार्य होगा. यानी यूजी परीक्षा में भी शामिल होने के लिए पीजी की तरह केवल क्लास में उपस्थिति से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि टेस्ट भी देनी होगी. स्टूडेंट्स हित में इसका लाभ यह होगा कि नियमित क्लास के साथ-साथ टेस्ट के माध्यम से परीक्षा की भी तैयारी होगी. क्लास व टेस्ट के लिए नियम होंगे सख्त : प्राचार्य प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि नैक को लेकर संस्थान में कई अतिरिक्त व्यवस्था बहाल हो गयी है. आगे भी कॉलेज नैक की मापदंड पर खरा रखने यानी मान्यता बनाये रखने के लिए एकेडमिक इनवायरमेंट भी ठीक रखना होगा. ऐसे में पीजी की तरह यूजी में भी क्लास व टेस्ट जरूरी होंगे. इसके लिए नियम सख्त किये जायेंगे, ताकि पीजी की तरह यूजी में बेहतर रिजल्ट दिया जा सके.