छह लाख पर जेएसडब्ल्यू ने किया चार का चयन

आइएसएम का प्लेसमेंट रिजल्ट धनबाद. आइएसएम में जेएसडब्ल्यू के कैंपस में चार स्टूडेंट्स का चयन छह लाख के पैकेज पर किया है. चयनित सभी स्टूडेंट्स माइनिंग ब्रांच से है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एआर दीक्षित ने दी है. आकाश इंस्टीट्यूट : प्रो दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को कैंपस में आकाश इंस्टीट्यूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 AM

आइएसएम का प्लेसमेंट रिजल्ट धनबाद. आइएसएम में जेएसडब्ल्यू के कैंपस में चार स्टूडेंट्स का चयन छह लाख के पैकेज पर किया है. चयनित सभी स्टूडेंट्स माइनिंग ब्रांच से है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एआर दीक्षित ने दी है. आकाश इंस्टीट्यूट : प्रो दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को कैंपस में आकाश इंस्टीट्यूट ने 89 स्टूडेंट्स को शॉट लिस्ट किया है. बुधवार को इस कंपनी के भी रिजल्ट घोषित हो जाने के आसार हैं.