11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा व बरोरा में ज्वेलरी दुकानदारों के यहां छापे

बाघमारा/तोपचांची/बरोरा: गिरिडीह पुलिस ने मंगलवार को बाघमारा एवं बरोरा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस सरिया के झाविमो नेता राजेश मंडल के घर 26-27 नवंबर की रात हुए भीषण डकैती मामले में लूट का माल बरामद करने की कोशिश में जुटी है. छापेमारी में बाघमारा एवं बरोरा पुलिस भी साथ थी. टीम […]

बाघमारा/तोपचांची/बरोरा: गिरिडीह पुलिस ने मंगलवार को बाघमारा एवं बरोरा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस सरिया के झाविमो नेता राजेश मंडल के घर 26-27 नवंबर की रात हुए भीषण डकैती मामले में लूट का माल बरामद करने की कोशिश में जुटी है.

छापेमारी में बाघमारा एवं बरोरा पुलिस भी साथ थी. टीम सबसे पहले शाम 4.30 बजे हरिणा स्थित फैंसी अलंकार ज्वेलर्स पहुंची. दुकान बंद थी, इसलिए टीम ने दुकानदार संजय कुमार बर्मन के घर में छापेमारी की. पुलिस के आने से पहले संजय फरार हो चुका था.

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में गिरिडीह पुलिस को लूट का कुछ माल मिला है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. वहीं संजय के भाई अजय कुमार बर्मन को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है. टीम शाम सात बजे अजय को लेकर माटीगढ़ा पहुंची. यहां अजय की दुकान खुशबू अलंकार ज्वेलर्स में जांच की. जांच व पूछताछ घंटों चली. पुलिस ने दुकान में रखे जेवरात देखे तथा स्टॉक की जांच की. यहां कुछ नहीं मिला. छापेमारी में सरिया इंस्पेक्टर एके सिंह, थाना प्रभारी अतीन कुमार व निमियाघाट थाना प्रभारी रुखसार अहमद के अलावा बाघमारा थाना प्रभारी नहना टोपनो व बरोरा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी शामिल थे.

देर रात तक चली छापेमारी

झाविमो नेता के यहां लूट मामले में अभी कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. सरिया थाना प्रभारी अतीन कुमार ने बताया कि फिलहाल वह कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. अपराधियों ने झाविमो नेता श्री मंडल के घर धावा बोल कर दो लाख रुपये नगद समेत तकरीबन 19 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था.

हफीजुद्दीन की निशानदेही पर कार्रवाई

सरिया पुलिस ने तोपचांची थाना क्षेत्र के सिसकारी पांडे टोला के समीप से सोमवार की दोपहर दो बजे एक बाइक सवार को उठाया था. बाइक सवार श्यामडीह निवासी मो हफीजुद्दीन अंसारी उर्फ महिया बताया जाता है. वह श्यामडीह से श्रीरामपुर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था. बताया जाता है कि हफीजुद्दीन भी लूट कांड में शामिल था. उसके द्वारा लूटा गया माल स्थानीय बाजार में खपाने की बात कही जा रही है. निमियाघाट थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व पकड़े गये एक अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने महिया को पकड़ा. उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की बतायी जा रही है. गिरिडीह पुलिस की एक टीम महिया को किसी गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें