धनसार: लॉटरी में 25 लाख की ऑडी कार जीतने का लालच देकर ठगी के आरोप में प. बंगाल की पुलिस ने मंगलवार को मो. सुल्तान नामक व्यक्ति को उसके बेरा कोलियरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. उसे प. बंगाल ले जाया गया है. गिरफ्तारी में धनसार पुलिस ने भी सहयोग किया. सुल्तान बेरा कोलियरी में जमसं (कुंती गुट) के असंगठित क्षेत्र का अध्यक्ष है. वह अपनी टेलर की दुकान भी चलाता है.
65 हजार का लगाया चूना : प. बंगाल के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के सोनार टिकुड़ी कॉलोनी निवासी 11वीं के छात्र प्रियलाल हलधर ने एक जून 2014 को 65 हजार रुपये की ठगी का आरोप बेरा के मो सुल्तान, आर रेड्डी, के श्रीनिवास, अशोक खुलाड़ी व रवि कुमार पर लगाया था. रघुनाथगंज पुलिस ने कांड संख्या 396/14 में धारा 379, 420 के तहत मामला दर्ज किया था. रघुनाथगंज थाना पुलिस ने बताया कि प्रियलाल हलधर के मोबाइल पर आंध्रप्रदेश के अशोक खुलाड़ी, आरके रेड्डी ने फोन पर बताया कि वह 25 लाख की ऑडी कार जीत गये हैं. कार प्राप्त करने के लिए पहले 65 हजार रुपये तीन अकाउंट में जमा करा दें. प्रियलाल ने मो सुल्तान के खाता एसबीआइ हीरापुर शाखा में 15 हजार, के श्रीनिवास के एकाउंट में 20 हजार व आर रेड्डी के जंगीपुर एसबीआइ बैंक के एकाउंट में 30 हजार रुपये जमा करा दिये. जब 25 लाख की ऑडी कार प्रियलाल के पास नहीं पहुंची तो उसने अशोक खुलाड़ी को फोन लगाया. अशोक खुलाड़ी ने बताया कि ऑडी कार भेजने में और 80 हजार रुपये लगेंगे. तब प्रियलाल को ठगे जाने का एहसास हुआ. उसने रघुनाथगंज थाना में मामला दर्ज कराया. रघुनाथगंज पुलिस की जांच के बाद पता चला कि जिस खाता में पैसे जमा कराये गये हैं, वह उक्त लोगों के ही हैं.
झरिया के रवि का भी रोल
अशोक खुलाड़ी ने प्रियलाल को विश्वास दिलाने के लिए बताया कि झरिया के रिचार्ज करनेवाले दुकानदार रवि कुमार को भी ऑडी कार मिली है. विश्वास के लिए वह उसके नंबर पर फोन कर पूछ ले. प्रियलाल ने रवि नामक युवक को फोन किया तो रवि ने जीत की ऑडी कार मिलने की बात कही. इसी झांसे में प्रियलाल आ गया.
सरगना की तलाश में आंध्र जायेगी बंगाल पुलिस
रघुनाथगंज पुलिस ने बताया कि अशोक खुलाड़ी, के श्रीनिवास की तलाश में जल्द ही छापामारी करने वह आंध्रप्रदेश जायेगी. बेरा में छापामारी रघुनाथगंज थाना के एसआइ रामेश्वर महतो, प्रदीप हलधर के नेतृत्व में हुई. साथ में धनसार थाना प्रभारी एमपी गुप्ता व मो इजहार भी थे.
असंगठित मजदूरों का नेता है सुल्तान
मो सुल्तान पूर्व में कांग्रेस पार्टी में था. एक साल पूर्व कांग्रेस छोड़ कर जमसं (कुंती गुट) में शामिल हुआ था. मो सुल्तान का कहना है कि यह एकाउंट कैसे खुला, उसे इसकी जानकारी नहीं है. उसका बैंक ऑफ इंडिया में एक ही खाता है. वहीं बंगाल पुलिस ने बताया कि ठगी गिरोह में सुल्तान की पूरी तरह मिलीभगत है. कहा कि एसबीआइ खाता इसी के नाम पर खुला है. वोटर कार्ड संलगA है. खाता ओपेन फॉर्म में फोटो व साइन भी मो सुल्तान के ही हैं. यह खाता गिरोह के मास्टर माइंड अशोक खुलाड़ी के पास है.