पुलिस लाइन मैगजीन के दो गार्ड पी कर भिड़े
धनबाद: पुलिस लाइन मैगजीन के दो गार्ड मंगलवार की रात भिड़ गये. गाली-गलौज, हाथापाई होते-होते दोनों ने एक दूसरे पर इंसास राइफल से वार किया. गनीमत रही कि कुंदे ही चले, गोली नहीं चली. अन्य गार्डो ने हस्तक्षेप कर दोनों को नियंत्रित किया. राइफल का कुंदा लगने से कांस्टेबल नरेश कुमार महली का सर फिट […]
धनबाद: पुलिस लाइन मैगजीन के दो गार्ड मंगलवार की रात भिड़ गये. गाली-गलौज, हाथापाई होते-होते दोनों ने एक दूसरे पर इंसास राइफल से वार किया. गनीमत रही कि कुंदे ही चले, गोली नहीं चली.
अन्य गार्डो ने हस्तक्षेप कर दोनों को नियंत्रित किया. राइफल का कुंदा लगने से कांस्टेबल नरेश कुमार महली का सर फिट गया. कान में भी जख्म हुआ है. राजीव कुमार सिंह नामक कांस्टेबल को भी चोट लगी है. दोनों के नशे में होने की बात कही जा रही थी. पीएमसीएच में जांच करायी गयी. दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि की गयी. धनबाद थाना के एसआइ गौतम सुंडी व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी पीएमसीएच पहुंचे थे.
राजीव पहले भी कर चुका है हंगामा
पुलिस लाइन के मैगजीन घर (जहां हथियार रखे जाते हैं) में डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. बारी-बारी से डय़ूटी लगती है. किसी बात को लेकर राजीव व महली में विवाद हो गया. धमकी देते हुए दोनों एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगे. इंसास लेकर एक-दूसरे को मारने लगे. अफरातफरी मच गयी. अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तह दोनों को पकड़ा व हथियार छीन लिये. धनबाद थाना व वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी. दोनों कांस्टेबल को पीएमसीएच ले जाया गया. दोनों एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. राजीव शराब पीकर पहले भी विवाद कर चुका है. वह सस्पेंड भी हुआ था.
हवालात में डाला, होगी प्राथमिकी : विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. दोनों जवानों को आधी रात के बाद धनबाद थाना के हवालात में डाल दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.