महंगा हुआ एआइपीएमटी में आवेदन, विलंब शुल्क भी बढ़ा

धनबाद: ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) में आवेदन करना महंगा हो गया है. पिछले साल की तुलना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन शुल्क में इस वर्ष इजाफा कर दिया है. इस बार विभिन्न श्रेणियों को 100-200 रुपये अधिक आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे. इसके साथ साथ विलंब शुल्क भी पिछले साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:07 AM

धनबाद: ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) में आवेदन करना महंगा हो गया है. पिछले साल की तुलना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन शुल्क में इस वर्ष इजाफा कर दिया है. इस बार विभिन्न श्रेणियों को 100-200 रुपये अधिक आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे. इसके साथ साथ विलंब शुल्क भी पिछले साल की तुलना में इस साल 300-400 रुपये अधिक लगेंगे. देश भर के सभी सरकारी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों की 15 फीसदी सीटें इसी परीक्षा के माध्यम से भरी जाती है.

इस तरह यह परीक्षा 2,200 एमबीबीएस सीटें एवं 300 बीडीएस सीटों के लिए होती है. परीक्षा तीन मई को होगी, जिसके लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक किया जा सकता है. सामान्य व ओबीसी वर्ग को बिना विलंब दंड के 1,200 रुपये आवेदन शुल्क लगेंगे, जो पिछले साल 1,000 थी. वहीं एससी, एसटी व नि:शक्त को 650 रुपये लगेंगे, जो पिछले साल 550 रुपये थी.

31 जनवरी तक आवेदन : विलंब शुल्क के साथ तीन से 31 जनवरी तक आवेदन लिया जायेगा. इसके लिए सभी श्रेणियों को अतिरिक्त 1200 रुपये लगेंगे. इस तरह विलंब शुल्क के साथ सामान्य व ओबीसी कोटि को 2,400 रुपये एवं एससी, एसटी व नि:शक्त को 1850 रुपये लगेंगे.

भुगतान की तिथि : 31 दिसंबर तक आवेदन करने वालों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से एक जनवरी तक एवं इ-चालान से दो जनवरी तक शुल्क भुगतान करना है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 31 जनवरी तक आवेदन करने वालों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से एक फरवरी तक एवं इ-चालान से दो फरवरी तक शुल्क भुगतान करना है.

Next Article

Exit mobile version