पॉलीथिन-टोबैको छोड़ें, नेत्रदान है महादान
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली रोटरी क्लब के नये साल व सीए दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गयी. इसमें एंटी टोबैको, एंटी पॉलीथिन तथा आइ डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. रैली में रोटरी क्लब […]
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली रोटरी क्लब के नये साल व सीए दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गयी. इसमें एंटी टोबैको, एंटी पॉलीथिन तथा आइ डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. रैली में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों, इंस्टीट्यूट ऑफ सीए के टीचर्स व स्टूडेंट्स सहित विभिन्न स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल थे.
क्लब के नये वर्ष पर चेयरमैन रवि प्रीत सलुजा ने झंडात्ताेलन कर सोशल एक्टीविटी की शुरुआत करायी. इसके पूर्व पीएमसीएच में उपायुक्त प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखा रैली की शुरुआत करायी . इस अवसर पर सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा भी मौजूद थे. रैली में प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर रोक, नशाबंदी ( एंटी टोबैको ) तथा नेत्र दान पर स्लोगन लिखी तख्तियों तथा नारे से लोगों को जागरूक किया गया. रैली जीवन ज्योति स्कूल आकर संपन्न हुई. तीन सौ डेलिगेट्स के बीच स्लोगन लिखा छाता वितरित किया गया.
जीवन ज्योति में कार्यक्रम : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित जीवन ज्योति के कार्यक्रम में राजेश मटालिया ने बताया कि कि नेत्र दान, महादान है. मृत्यु के उपरांत छह घंटा के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए. धनबाद में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. मौके पर क्लब के चेयरमैन रवि प्रीत सलुजा, इंस्टीट्यूट ऑफ सीए के अमित राज गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन तजींदर सिंह, नीता सिन्हा, तजींदर कौर, नेहा मटालिया आदि भी उपस्थित थे.