सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है एसबीआइ

धनबाद: एसबीआइ के स्थापना दिवस पर सोमवार को विभिन्न ब्रांच की ओर से कई कार्यक्रम किये गये. एसबीआइ हीरापुर शाखा में पेंशनर मीट का आयोजन किया गया. पेंशनरों की समस्या सुनी गयी और निदान का आश्वासन दिया गया. पेंशनरों की मांग थी कि बैंकिंग आवर में कुरसी की व्यवस्था हो. पेंशनरों की जो भी समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

धनबाद: एसबीआइ के स्थापना दिवस पर सोमवार को विभिन्न ब्रांच की ओर से कई कार्यक्रम किये गये. एसबीआइ हीरापुर शाखा में पेंशनर मीट का आयोजन किया गया. पेंशनरों की समस्या सुनी गयी और निदान का आश्वासन दिया गया. पेंशनरों की मांग थी कि बैंकिंग आवर में कुरसी की व्यवस्था हो. पेंशनरों की जो भी समस्या हो उसे तुरंत निदान किया जाये.

सभी पेंशनरों को छाता दिया गया. शाखा के मुख्य प्रबंधक सलीम अहमद ने कहा कि शाखा में चार हजार से अधिक पेंशनधारी हैं. यहां पेंशनधारी व महिला के लिए अलग से काउंटर है. कुरसी की संख्या और बढ़ायी जायेगी. इस मौके पर प्रबंधक विजय कुमार, तपन कुमार मुखर्जी, अनिरुद्ध प्रसाद, एसके दत्ता, पीके चटर्जी, असीम चक्रवर्ती व अमिताभ दास गुप्ता सहित 50 पेंशनर उपस्थित थे.

पेंशनर मीट
सिटी ब्रांच में पेंशनर मीट हुआ. पेंशनरों की समस्या सुनी गयी और उसके निदान का आश्वासन दिया गया. सभी पेंशनरों को एक-एक छाता दिया गया. ब्रांच मैनेजर हिमांशु शेखर झा ने कहा कि एसबीआइ बैंकिंग के साथ सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करता है. पेंशनर एकाउंट्स को प्राथमिकता दी जाती है. इस अवसर पर यूके नंदी, संजय कुमार, सरिता रानी सहित 20 पेंशनर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version