प्रधान डाकघर में 24 से होगी कोर बैंकिंग सेवा शुरू
मनोहर कुमार धनबाद. नये साल में अपने ग्राहकों को डाक विभाग कोर बैंकिंग सेवा का तोहफा दे सकता है. धनबाद में 24 दिसंबर से कोर बैंकिंग सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोर बैंकिंग सेवी की शुरुआत धनबाद के प्रधान डाकघर व डोरंडा से की जायेगी. सूत्रों की […]
मनोहर कुमार धनबाद. नये साल में अपने ग्राहकों को डाक विभाग कोर बैंकिंग सेवा का तोहफा दे सकता है. धनबाद में 24 दिसंबर से कोर बैंकिंग सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोर बैंकिंग सेवी की शुरुआत धनबाद के प्रधान डाकघर व डोरंडा से की जायेगी. सूत्रों की मानें तो खाताधारकों को जल्द नया खाता नंबर आवंटित किया जायेगा. वहीं एटीएम कार्ड भी जल्द दिया जायेगा. क्या होगा फायदा ग्राहकों को बैंक की तरह सारी सुविधा पोस्ट ऑफिस में भी मिलने लगेगी. एटीएम कार्ड के माध्यम से 24 घंटे पैसा निकाला जा सकेगा. किसी भी पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा या निकासी की जा सकती है. 12 का हुआ मॉक ड्रील धनबाद व बोकारो के लगभग 12 डाकघर व उप डाक घरों का मॉक ड्रील कर लिया गया है. सभी कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) से जुड़ने के लिए तैयार है. रांची में होगा सरवर कोर बैंकिंग सेवा का सेंट्रल सरवर रांची में होगा और वहीं से संचालित भी किया जायेगा. धनबाद, बोकारो व डोरंडा आदि के अलावा सभी डाकघरों का सेंट्रल सरवर रांची में ही होगा. कोट- 24 दिसंबर से कोर बैंकिंग सेवा शुरू की जायेगी. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द धनबाद के सभी डाकघरों को सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा. सुनील कुमार चौरसिया, वरीय डाकपाल प्रधान डाकघर