मतदाताओं को चाय पिलायेगा मंच
05 बोक 47 – बालीडीह. तुपकाडीह स्टेशन मार्ग पर सामाजिक संस्था जयहिंद कलामंच की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता राजू महतो ने की. मंच ने निर्णय लिया किया : बेरमो व बोकारो विधानसभा क्षेत्र में वोट देने वाले मतदाताओं चाय पिलायी जायेगी और गुलाब फूल दिया जायेगा. इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी होगा. मौके […]
05 बोक 47 – बालीडीह. तुपकाडीह स्टेशन मार्ग पर सामाजिक संस्था जयहिंद कलामंच की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता राजू महतो ने की. मंच ने निर्णय लिया किया : बेरमो व बोकारो विधानसभा क्षेत्र में वोट देने वाले मतदाताओं चाय पिलायी जायेगी और गुलाब फूल दिया जायेगा. इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी होगा. मौके पर बबूल, संतोष, विजय कर्मकार, अजय हेंब्रम, जोगेन्द्र सोरेन, प्रकाश, मिहिलाल, प्रेमचंद मांझी, विकास मांझी, दशरथ, ज्ञानी महतो, विनय वर्णवाल, विपिन आदि मौजूद थे.