निवर्तमान विधायक ने किया जनसंपर्क
राजधनवार. निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शुक्रवार सुबह चित्तरडीह में चुनावी दौरा किया. इस दौरान झामुमो समर्थित प्रत्याशी मो शफीक अंसारी के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. कहा कि इस बार मौका मिला तो धनवार को जिला बनाऊंगा और क्षेत्र की तमाम समस्याएं दूर होगी. टीम में निरंजन सिंह, मुस्तकिम अंसारी, मिथिलेश रजक, […]
राजधनवार. निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शुक्रवार सुबह चित्तरडीह में चुनावी दौरा किया. इस दौरान झामुमो समर्थित प्रत्याशी मो शफीक अंसारी के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. कहा कि इस बार मौका मिला तो धनवार को जिला बनाऊंगा और क्षेत्र की तमाम समस्याएं दूर होगी. टीम में निरंजन सिंह, मुस्तकिम अंसारी, मिथिलेश रजक, मो इलियास, सुजीत साव, जाकीर अंसारी आदि मौजूद थे. इसी क्रम में उन्होंने चादगर में भी लोगों से समर्थन की अपील की.