ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्राथमिकता : मंजूर

05 बोक 36 -दौरा करते कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी व अन्यबोकारो. कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पूर्वी क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा भवानीपुर साइड, पिंडरगोडि़या, प्रतापपुर, पत्थरकट्टा, सागजोरी, कुलटांड़, कुशलबांधा, हरलाडीह, सोनारडीह आदि गांवों में किया गया. मंजूर अंसारी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:02 PM

05 बोक 36 -दौरा करते कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी व अन्यबोकारो. कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पूर्वी क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा भवानीपुर साइड, पिंडरगोडि़या, प्रतापपुर, पत्थरकट्टा, सागजोरी, कुलटांड़, कुशलबांधा, हरलाडीह, सोनारडीह आदि गांवों में किया गया. मंजूर अंसारी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा : अगर हमारी जीत हुई, तो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जायेगा. साथ ही ग्रामीणों को पानी, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया करायी जायेगी. गोविंद मार्केट, सिवनडीह, बारी-को-ऑपरेटिव कॉलोनी, नया मोड़, दुंदीबाग, सेक्टर बारह आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा भी की गयी. मौके पर सुशील झा, लाल मोहन लायक, विमल कृष्ण चौबे, मुख्तार अंसारी, नोमान अंसारी, हुसैन अंसारी, पीएन तिवारी, संगीता, दिनेश झा, आनंद सोरेन, सुरेश तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version