सेवा करना ही पार्टी का लक्ष्य : उमाकांत
05 बोक 61 – दौरा करते उमाकांत रजक अपने समर्थकों के साथ चंदनकियारी. चंदनकियारी विधानसभा मंे पिछले पांच साल से एक सेवक के रूप में काम करता आ रहा हूं. सेवा ही पार्टी का उद्देश्य व लक्ष्य है़ यह बातें चंदनकियारी के निर्मल महतो जोन में दौरा के क्रम में आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक ने […]
05 बोक 61 – दौरा करते उमाकांत रजक अपने समर्थकों के साथ चंदनकियारी. चंदनकियारी विधानसभा मंे पिछले पांच साल से एक सेवक के रूप में काम करता आ रहा हूं. सेवा ही पार्टी का उद्देश्य व लक्ष्य है़ यह बातें चंदनकियारी के निर्मल महतो जोन में दौरा के क्रम में आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक ने कही़ उन्होने कहा : यहां 65 साल बनाम पांच साल के विकास की लड़ाई है. पांच साल का विकास 65 साल से काफी भारी है. कुछ और काम करना बाकी है, इसे पूरा करना है. श्री रजक ने झालबरदा, दामुडीह, कोडि़या, पलाडाबर, लंका, फुसरो, गम्हारिया, यशपुर, घाघरी आदि गांवों का दौरा कर केला छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर शिव प्रसाद महतो, वशिष्ट सिंह चौधरी, मुटुकधारी ठाकुर आदि शामिल थे़