विकास का साथ दें : मन्नान

वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि जनता झूठा वायदा कर केंद्र में सत्ता हासिल करने वाली भाजपा को धनबाद से सफाया करें. पांच वर्ष के कार्यकाल में मैंने धनबाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है. सड़क का जाल बिछ गया है. पानी के लिए लोगों को घंटों इंतजार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि जनता झूठा वायदा कर केंद्र में सत्ता हासिल करने वाली भाजपा को धनबाद से सफाया करें. पांच वर्ष के कार्यकाल में मैंने धनबाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है. सड़क का जाल बिछ गया है. पानी के लिए लोगों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता है. क्षेत्र में अतिरिक्त बिजली उपलब्ध करायी गयी है. भूली, मटकुरिया समेत अन्य कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले गैर बीसीसीएल कर्मियों की सुरक्षा के लिए बराबर आगे रहा. मटकुरिया गोली कांड के खिलाफ सड़क पर उतरे. इस कारण पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. डेढ़ माह तक जेल में रहना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार शुक्रवार को जन संपर्क व नुक्कड़ सभा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सरायढेला कोचाकुल्ही, धनसार चानक, गोधर मटकुरिया, केंदुआ पांच नंबर राजपूत बस्ती, गंसाडीह, जयप्रकाश नगर, हीरापुर हटिया आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाया. मंत्री के बेटे हुबान मल्लिक व कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह योगी ने पुटकी, मुनीडीह, बैंक मोड़, धोबनी आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया. जनसंपर्क में मागाराम महतो, योगेंद्र सिंह, अख्तर अली, लतीफ मुखिया, वीरेंद्र पासवान, योगेंद्र सिंह योगी, पप्पू पासवान, हरेंद्र शाही, मदन महतो, अश्विनी महतो शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version