सेंट्रल एक्साइज का कमिश्नरी ऑफिस बना धनबाद
धनबाद: सेंट्रल एक्साइज डिवीजन ऑफिस अब कमिश्नरी बना गया है. गत 15 अक्तूबर से ही कमिश्नरी का काम शुरू हो गया है. फिलहाल डिवीजन में ही कमिश्नरी ऑफिस चल रहा है. स्थायी ऑफिस के लिए स्थान की तलाश की जा रही है. टेंडर भी निकाले जा चुके हैं. अब धनबाद में कमिश्नर बैठेंगे. फिलहाल पटना […]
धनबाद: सेंट्रल एक्साइज डिवीजन ऑफिस अब कमिश्नरी बना गया है. गत 15 अक्तूबर से ही कमिश्नरी का काम शुरू हो गया है. फिलहाल डिवीजन में ही कमिश्नरी ऑफिस चल रहा है.
स्थायी ऑफिस के लिए स्थान की तलाश की जा रही है. टेंडर भी निकाले जा चुके हैं. अब धनबाद में कमिश्नर बैठेंगे. फिलहाल पटना कमिश्नर धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में है. बताया जाता है कि कमिश्नरी बनने के साथ 133 नये पद सृजित किये गये हैं. यहां 55 सुपरिटेंडेंट, 68 इंस्पेक्टर व 10 असिस्टेंट कमिश्नर का पद सृजित हैं. कुछ अधिकारी की यहां पोस्टिंग हो चुकी है. इंस्पेक्टर के लिए अभी फिलहाल 31 को धनबाद भेजा गया है, जिसमें कुछ लोग ज्वाइन भी कर चुके हैं और अभी कई आने वाले हैं. धनबाद सहित संताल परगना के गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज व पाकुड़ जिला कमिश्नरी के अंतर्गत आयेंगे.
सेल्स टैक्स विभाग का लगभग कार्य करेगा सेंट्रल एक्साइज : कमिश्नरी बनने के बाद सेल्स टैक्स विभाग का लगभग काम सेंट्रल एक्साइज विभाग से किया जायेगा. इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. सभी अधिकारी व अच्छे तरह से कार्य होने के बाद इसे प्रारंभ कर दिया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द पूरे देश भर में एक ही टैक्स लागू किया जायेगा, इसे जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) कहते हैं. इसमें माल के निर्यात से लेकर बिक्री तक का टैक्स एक ही बार में ले लिया जायेगा, जबकि अभी तक अलग-अलग तरह से एक समान पर कई तरह के टैक्स देने पड़ते थे.