ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को मिला कंबल

06 बोक 28बोकारो. सेक्टर नौ स्थित गायत्री परिवार ट्रस्ट बोकारो की ओर से 57 मरीजों को शनिवार को कंबल सहित अन्य सामग्री देकर विदा किया गया. सभी मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन चक्षु चिकित्सालय पेटरवार में हुआ था. कंबल वितरण ट्रस्टी डॉ केके संथला, राम नरेश प्रसाद, बी प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, यदुनंदन मंडल, डॉ गणेश साव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

06 बोक 28बोकारो. सेक्टर नौ स्थित गायत्री परिवार ट्रस्ट बोकारो की ओर से 57 मरीजों को शनिवार को कंबल सहित अन्य सामग्री देकर विदा किया गया. सभी मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन चक्षु चिकित्सालय पेटरवार में हुआ था. कंबल वितरण ट्रस्टी डॉ केके संथला, राम नरेश प्रसाद, बी प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, यदुनंदन मंडल, डॉ गणेश साव, डीएन प्रसाद, दिनेश प्रसाद ने किया. मरीजों को देखभाल करने के लिए विकास कुमार यादव, इंद्र भूषण भारती, कुंती देवी, सीता देवी, रेणु देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा. सभी मरीजों व उनके परिजनों को भोजन -प्रसाद दिखा कर घर भेजा गया. सभी मरीजों को जांच के लिए सेक्टर नौ स्थित गायत्री मंदिर 21 दिसंबर को बुलाया गया.