06 बोक 16 – ग्रामीणों को संबोधित करते आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक- उमाकांत रजक ने किया सदानंद झा जोन के कई गांवों का दौराचंदनकियारी. चंदनकियारी की तसवीर बदली है. तकदीर बदलने के लिए एक मौका दें. ये बातें चंदनकियारी के निवर्तमान विधायक सह आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक ने शनिवार को जनसपंर्क अभियान के दौरान कही. श्री रजक ने अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों मोटरसाइकिल से सदानंद झा जोन के कई गांवों का दौरा कर लोगों से आजसू को वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जोन के बेलडीह, गलगलटांड़, बोगुला, हाराइकुरवा, रंगामटिया, सिमुलिया, माढ़रा, भोस्की, पोलकिरी, आमडीहा आदि गांव का दौरा किया़ श्री रजक ने कहा चंदनकियारी के सभी क्षेत्र की जनता से अपार स्नेह मिल रहा है. उन्होंने चंदनकियारी के विकास कार्यों को गिनाते हुए बाकी कार्यों को पूरा करने के लिए एक और मौका देने की मांग जनता से की. मौके पर बाटुल राय, राजेश भगत, नंदलाल महतो, मधु महतो, दिलीप महतो, चंडी मुखर्जी, नरेश भगत, आकाश पांडेय, नारायण कुंभकार, शुभम शर्मा, अनिल महतो, प्रदीप मुखर्जी, नमीता देवी, राजेश माहथा, तापस दास, अजय शर्मा, सुभाष साव, बबलू महतो, रमेश महतो, पाहन राय आदि शामिल थे़
BREAKING NEWS
तसवीर बदली है, तकदीर के लिए एक मौका दें : उमाकांत
06 बोक 16 – ग्रामीणों को संबोधित करते आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक- उमाकांत रजक ने किया सदानंद झा जोन के कई गांवों का दौराचंदनकियारी. चंदनकियारी की तसवीर बदली है. तकदीर बदलने के लिए एक मौका दें. ये बातें चंदनकियारी के निवर्तमान विधायक सह आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक ने शनिवार को जनसपंर्क अभियान के दौरान कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement