डॉ आंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि
06 बोक 15-आंबेडकर की प्रतिमा के पास खड़े फेडरेशन के सदस्यप्रतिनिधि, बोकारो सेल एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो की ओर से शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 58 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. फेडरेशन बोकारो इकाई के अध्यक्ष डॉ इंद्रदेव पासवान सहित अन्य तमाम सदस्यों ने सेक्टर चार डी स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर […]
06 बोक 15-आंबेडकर की प्रतिमा के पास खड़े फेडरेशन के सदस्यप्रतिनिधि, बोकारो सेल एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो की ओर से शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 58 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. फेडरेशन बोकारो इकाई के अध्यक्ष डॉ इंद्रदेव पासवान सहित अन्य तमाम सदस्यों ने सेक्टर चार डी स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पासवान ने डॉ आंबेडकर की जीवनी व विचारों पर प्रकाश डाला तथा बाबा साहब के बताये हुए रास्तों को आत्मसात करने का आह्वान किया. कहा आंबेडकर ने कहा था कि ‘शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो’, और आज भी इसे व्यावहारिक जीवन में लाने की जरूरत है. इसके बाद फेडरेशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने अन्य स्थानों में स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सुनील किस्कू, अशोक प्रसाद, ललन रजक, गिरीश कुमार, रंग लाल मांझी, सोनाराम मांझी, अनिरुद्ध राम, शिव बहादुर राम, एतवा उरांव, सुनील कुमार, लालू रजक, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, बी मांडी, नरेश पासवान, राकेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
