अमर की पत्नी ने मांगा लोगों से वोट

06 बोक 29 – चंदनकियारी. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी की धर्मपत्नी कल्याणी देवी ने विस के विभिन्न गांवों का दौराकर लोगों से अपने पति के पक्ष में कंघी छाप पर वोट करने की अपील की. उन्होंने झालबरदा पंचायत के कुम्हारडीह, कुम्हारदागा, बोदुआ, सिधरडीह, मोदीडीह, बरमसिया आदि गांव का दौरा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

06 बोक 29 – चंदनकियारी. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी की धर्मपत्नी कल्याणी देवी ने विस के विभिन्न गांवों का दौराकर लोगों से अपने पति के पक्ष में कंघी छाप पर वोट करने की अपील की. उन्होंने झालबरदा पंचायत के कुम्हारडीह, कुम्हारदागा, बोदुआ, सिधरडीह, मोदीडीह, बरमसिया आदि गांव का दौरा किया. मौके पर प्रमुख पद्मा देवी, झालबरदा पंचायत की मुखिया विलासी देवी, पंसस सेफाली देवी, दामुडीह की पंसस रेखा देवी, अनारकली, झरना देवी, अलाका देवी, राजू महतो, प्रकाश, संदीप साव, सुमन दे, उज्ज्वल स्वर्णकार, हामिद असंारी, रमजान अंसारी, सोहराब अंसारी, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version